Tuesday 16 April 2019

The Democracy is really under threat with massive abusing words are being used to hurt the Culture of India

जय हिन्द !     यह  कितनी शर्म  की बात है की  देश की जनता से वोट नहीं मांगे जा रहे बल्कि जात जन्म समूह संस्कृति रंग व जवानो के बलिदान पर वोट मांगे जा रहे है |  बीजेपी को २०१४ में शासन जरूर मिला  लेकिन  बीजेपी के लीडरों ने जनता का काम नहीं किया देश का काम नहीं किया केवल नारे बाज़ी से शासन चलाया जिसका भुगतान आज देश की जनता बेरोजगारी के रूप में देख रही है , बैंको की सबसे बड़ी लूट के रूप में देख रही है , व्यापार में गिरावट के रूप में देख रही है,  न्यायिक व्यवस्था , प्रशासनिक व्यवस्था  में बैचेनी के रूप में देख रही है, किसानो मजदूरों से जो अन्याय हुआ है स्त्री के मानसम्मान में जो हमला हो रहा है उसको जनता देख रही है |

    आज देश सामाजिक रूप से और टुटा है देश की सरकार से मीडिया  कोई सवाल नहीं पूछ सकती देश की पार्लियामेंट में भी सवालो के जवाब नहीं दिए जाते बल्कि लम्बे चौड़े भाषण से बीजेपी के नेता काम चला रहे है |  देश की मीडिया  आज सरकारी प्रचार का मंच बन के रह गयी है जिससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है |  सविधान कानून  चाल चलन की अनदेखी की जा रही है जिससे दबंगई हर क्षेत्र में बढ़ गयी है यह सब देश के समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं है |

चुनाव आयोग को लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए अपने सख्त रवैये का प्रदर्शन करके जो नेता राजनीतिक  दल अचार संहिता के विरुद्ध चल रहे है वो कोई भी क्न्यो न हो तुरंत कार्यवाही  होनी चाहिए अन्यथा लोकतंत्र खतरे में है ऐसा ही समझना होगा |


No comments:

Post a Comment