जय हिन्द ! अभी हॉल में चुनाव आयोग ने हिंदुस्तान में चुनावी कार्यक्रंम की घोषणा कर दी , कांग्रेस के नेताओ ने काफी ज़रूरी घोषणा पत्र जारी कर दिया जो देश की सबसे बड़ी ज़रूरत के रूप में उभर कर सामने आया | दूसरी और बीजेपी के लीडरों ने बिना कोई समय गवाए इसको बेकार बताने की कोशिश की , मीडिया इस घोषणा पत्र पर सवाल उठाने में लगा है वंही कांग्रेस के नेताओ ने देश की सही नब्ज को पकड़ा है जो आज जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है |
देश को आज किया चाहिए ये समझना जनता के लिए बेहद जरुरी है सबसे पहले खुली मानसिकता की सोच होनी चाहिए , मिडिया जनता की बात करे न की सरकार की , व्यापार, रोजगार, किसानो की समस्या, स्त्री सुरक्षा आज बड़े मुद्दे बन गए है जिससे कोई भी राजनितिक दल नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता | इसके आलावा जो हमारे बैंको को लुटा गया है जो धन कुछ लोगो में बीजेपी के शासन में गया है जिससे बैंको की साख नष्ट हुई है गली गली में चर्चा का विषय है | नोटेबंदी एक ऐसा मुद्दा बन गया है जो बीजेपी सरकार की विफलता की कहानी कह रहा है और देश का प्रत्येक परिवार इसका बुख्तभोगी है | रक्षा सौदा जिसमे Rafael डील आती है उसमे देश के प्रधानमंत्री का नाम आने से एक बड़ा चर्चा का विषय जनता के बीच चल रहा है | व्यापार के विषय में जिस प्रकार से GST लागु की गयी है उससे भी जनता में काफी उलझन खड़ी हो गयी है |
कश्मीर को बीजेपी ने जिस तरह से हैंडिल किया वो वंहा की स्थिति को काफी बिगाड़ गया यंहा तक की बड़ी संख्या में जवानो के हताहत होने पर युद्ध की स्थिति बन गयी और एक झड़प बी पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की सेनाओ के बीच देखने को मिली | कुल मिला के आज देश की स्थिति हर स्तर में कमजोर हुई है | बीजेपी सरकार भारी प्रचार में यकीन करती है जिस कारण जमीन कुछ नज़र नहीं आ रहा |
कांग्रेस न्याय योजना से जन जन को ये बताने में लग गयी है की २५ करोड़ गरीब परिवारों को सालाना अच्छी आमदनी की उनके राज में गारंटी होगी और किसानो का न केवल क़र्ज़ माफ़ होगा बल्कि किसान बजट अलग से बनेगा और नौजवान अपना काम बिना किसी अड़चन के शुरू कर सकेंगे |
देश को आज किया चाहिए ये समझना जनता के लिए बेहद जरुरी है सबसे पहले खुली मानसिकता की सोच होनी चाहिए , मिडिया जनता की बात करे न की सरकार की , व्यापार, रोजगार, किसानो की समस्या, स्त्री सुरक्षा आज बड़े मुद्दे बन गए है जिससे कोई भी राजनितिक दल नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता | इसके आलावा जो हमारे बैंको को लुटा गया है जो धन कुछ लोगो में बीजेपी के शासन में गया है जिससे बैंको की साख नष्ट हुई है गली गली में चर्चा का विषय है | नोटेबंदी एक ऐसा मुद्दा बन गया है जो बीजेपी सरकार की विफलता की कहानी कह रहा है और देश का प्रत्येक परिवार इसका बुख्तभोगी है | रक्षा सौदा जिसमे Rafael डील आती है उसमे देश के प्रधानमंत्री का नाम आने से एक बड़ा चर्चा का विषय जनता के बीच चल रहा है | व्यापार के विषय में जिस प्रकार से GST लागु की गयी है उससे भी जनता में काफी उलझन खड़ी हो गयी है |
कश्मीर को बीजेपी ने जिस तरह से हैंडिल किया वो वंहा की स्थिति को काफी बिगाड़ गया यंहा तक की बड़ी संख्या में जवानो के हताहत होने पर युद्ध की स्थिति बन गयी और एक झड़प बी पाकिस्तान और हिन्दुस्तान की सेनाओ के बीच देखने को मिली | कुल मिला के आज देश की स्थिति हर स्तर में कमजोर हुई है | बीजेपी सरकार भारी प्रचार में यकीन करती है जिस कारण जमीन कुछ नज़र नहीं आ रहा |
कांग्रेस न्याय योजना से जन जन को ये बताने में लग गयी है की २५ करोड़ गरीब परिवारों को सालाना अच्छी आमदनी की उनके राज में गारंटी होगी और किसानो का न केवल क़र्ज़ माफ़ होगा बल्कि किसान बजट अलग से बनेगा और नौजवान अपना काम बिना किसी अड़चन के शुरू कर सकेंगे |
No comments:
Post a Comment